शिवलिंग, शिव का निराकार स्वरूप है। पौराणिक मान्यता है कि शिवलिंग पूजा उस शक्ति की उपासना है, जो सृष्टि रचना का कारण है। शिवलिंग व अरघा भी शिव-शक्ति का सामूहिक स्वरूप होकर सृजन या उत्पत्ति के प्रतीक माने जाते हैं, जो अर्द्धनारीश्वर रूप में भी पूजनीय है।
यही कारण है कि कण-कण और हर जीव में शिव मानकर अलग-अलग पदार्थों के शिवलिंग की उपासना प्रदोष, चतुर्दशी, अष्टमी या सोमवार की पुण्यतिथियों पर सांसारिक इच्छाओं को जल्द पूरा करने वाली मानी गई है। जानिए, किस चीज़ का शिवलिंग कौन-सी कामना सिद्ध करता है -
- हवन-यज्ञ की विभूति यानी भस्म से बने शिवलिंग मनचाही कामना सिद्ध करते हैं।
- अक्षत, गेंहू या जौ के आटे से बने शिवलिंग की पूजा पारिवारिक सुख-शांति व संतान की कामना पूरी करती है।
- दही का जल निकालकर निथारकर बने शिवलिंग धन कामना पूरी करते हैं।
- पीपल की लकड़ी से बने शिवलिंग अभाव व दरिद्रता का नाश करते हैं।
- चंदन-कस्तूरी से बने शिवलिंग ऐश्वर्य से भरे जीवन की कामना पूरी करते हैं।
- रोगमुक्ति के लिए मिश्री या शक्कर के बने शिवलिंग मंगलकारी होते हैं।
- मकान या संपत्ति की चाहत पूरी करने के लिए फूलों से बने शिवलिंग की पूजा करें।
- लहसुनिया के शिवलिंग शत्रु बाधा दूर करते हैं।
- मृत्यु व काल का भय दूर्वा दल से बने शिवलिंग पूजा से दूर होता है।
- चांदी, सोने या मोती से बने शिवलिंग क्रमश: पैसा, खुशहाली व भाग्य वृद्धि करते हैं।
- स्फटिक शिवलिंग की पूजा हर कामना और कार्य सिद्धि करने वाली मानी गई है।
यही कारण है कि कण-कण और हर जीव में शिव मानकर अलग-अलग पदार्थों के शिवलिंग की उपासना प्रदोष, चतुर्दशी, अष्टमी या सोमवार की पुण्यतिथियों पर सांसारिक इच्छाओं को जल्द पूरा करने वाली मानी गई है। जानिए, किस चीज़ का शिवलिंग कौन-सी कामना सिद्ध करता है -
- हवन-यज्ञ की विभूति यानी भस्म से बने शिवलिंग मनचाही कामना सिद्ध करते हैं।
- अक्षत, गेंहू या जौ के आटे से बने शिवलिंग की पूजा पारिवारिक सुख-शांति व संतान की कामना पूरी करती है।
- दही का जल निकालकर निथारकर बने शिवलिंग धन कामना पूरी करते हैं।
- पीपल की लकड़ी से बने शिवलिंग अभाव व दरिद्रता का नाश करते हैं।
- चंदन-कस्तूरी से बने शिवलिंग ऐश्वर्य से भरे जीवन की कामना पूरी करते हैं।
- रोगमुक्ति के लिए मिश्री या शक्कर के बने शिवलिंग मंगलकारी होते हैं।
- मकान या संपत्ति की चाहत पूरी करने के लिए फूलों से बने शिवलिंग की पूजा करें।
- लहसुनिया के शिवलिंग शत्रु बाधा दूर करते हैं।
- मृत्यु व काल का भय दूर्वा दल से बने शिवलिंग पूजा से दूर होता है।
- चांदी, सोने या मोती से बने शिवलिंग क्रमश: पैसा, खुशहाली व भाग्य वृद्धि करते हैं।
- स्फटिक शिवलिंग की पूजा हर कामना और कार्य सिद्धि करने वाली मानी गई है।